डीसी जितेंद्र कुमार बोले-बाढ़ राहत प्रबंधों के मद्देनजर सजगता जरूरी
तलाव लिंक ड्रेन, ड्रेन नं.8, आऊटफाल ड्रेन सहित अन्य जल निकासी प्रबंधों का लिया जायजा
संवाददाता@ झज्जर :डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बरसाती मौसम से पूर्व झज्जर जिला की सभी ड्रेन की सफाई व्यवस्था व जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जहां कहीं भी सिंचाई विभाग को अन्य विभागों से संबंधित कार्य हैं वह आपसी तालमेल के साथ समाधान करते हुए सजगता से कदम उठाएं। डीसी श्री कुमार झज्जर जिला से निकल रही ड्रेन नंबर-8, आऊटफाल ड्रेन, तलाव लिंक ड्रेन, हसनपुर ड्रेन, भिंडावास डिच ड्रेन सहित सुबाना लिंक ड्रेन का निरीक्षण कर रहे थे। डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी बरसात से पूर्व झज्जर जिला के किसी भी क्षेत्र में बरसाती पानी का भराव न हो इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी पहले से ही सजगता से कदम उठाएं।
लोगों को उनके रिहायशी क्षेत्र अथवा खेतों में बरसाती पानी के भरने से परेशानी न आए इसके लिए जिला से निकल रही ड्रेन नंबर-8, आऊटफाल ड्रेन सहित अन्य सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली माइनर आदि की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जल निकासी के लिए पंप सैट, किश्तियां, मिट्टी के कट्टे, बलियां इत्यादि के प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी को किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने और पर्याप्त कर्मचारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर ऐसे प्वाईंट पहले ही चिह्निïत कर लें जहां बरसाती पानी का भराव ज्यादा होता है, वहां पर बाढ़ राहत बचाव कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने एसडीएम को कहा कि वे सब-डिवीजन व अपने-अपने क्षेत्र में संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा भी करें और लोगों को आपात स्थिति होने पर तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, सिंचाई विभाग के एसई आर.सी.सौलखा व डीएफओ संदीप गोयत सहित भिंडावास पक्षी विहार के वन्य प्राणी निरीक्षक देवेंद्र हुड्डा मौजूद रहे।