सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला करन में बीती रात अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये के नगदी-जेवरात चोरी करके ले गए| शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया|
बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है |बता दे कि गांव नगलाकरन निवासी यासीन मकान का ताला लगाकर बीती रात शादी समारोह में शामिल होने के लिये गांव के युवकों के साथ गया था| देर रात अज्ञात बदमाश मकान का ताला तोड़कर मकान के अन्दर घुस आए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के करीब 80 हजार रुपये के जेवरात ओर 25 हजार की नगदी चोरी कर ली|
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गांव के अंदर घुस आए इतने में ही गांव से गई बारात से आठ-दस युवक लौट आए बदमाशों की आहट होने पर युवकों ने उनका पीछा तो बदमाशों ने राहुल और उसके साथी पर डंडों से हमला कर दिया|
और चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग कर डाली।गोलियों की आवाज सुन कर गांव में बदमाश आने का शोर मचा गया ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना पर हल्के के दरोगा नवीन भाटी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों के साथ बदमाशों की तलाश में जंगलों में कांबिंग की लेकिन बदमाशो का कोई अता पता नही चल सका पीड़ित ने मंगलवार दोपहर थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है|
चोरी की सूचना पर में मौके पर गया था फायरिंग की बात मेरे सामने नही आई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी नवीन भाटी एसआई क्षेत्र में नही रुक रही चोरी की वारदातें हल्के के दरोगा वाले गांवो में मोटर चोरी की वारदातें नही रुक रही है।
चरौरा मुस्तफाबाद, नगला करन, सैदपुरा,पोथ, भिकनपुर, राजवना, पाली बेगपुर, में दो दर्जन से अधिक मोटर चोरी की वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना तो दूर की बात है किसी मोटर चोर को गिरफ्तार करने की कोशिश भी की गई ।