IN8@तावडू…. उपमंडल के गांव खोरी कलां में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन ग्रामीण बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में हुआ। कैंप के माध्यम से लोगों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक ऋण संबंधी योजनाए विस्तार पूर्वक बताई गई।
इस अवसर पर ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, जय भगवान, नाजरीन, पिंकी देवी, दिनेश रोहिल्ला आदि ने कैंप में मौजूद लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने ऋण को सही समय पर चुकाने के लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने इसके अतिरिक्त किसान क्रेडित कार्ड, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना व डिजिटल लेन-देन के बारे में भी विस्तार से बताया।