तावडू में नए बाईपास निमार्ण की कवायदें शुरू, शहरवासियों में खुशी, जाम से मिलेगी मुक्ति


IN8तावडू@ बाइपास रोड़ से वाया नौरंगपुर रोड़ होते हुए 232० मीटर लंबे बाईपास को पटौदी रोड़ से जोड़ा जाएगा। जिसको लेकर भवन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में नए बाईपास निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी है। बाईपास निर्माण के चलते शहर में आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।
शहरवासी राजेश कुमार, मान सिंह, राजा राम, रहीम खां, मनोहर लाल, सद्दीक, प्रकाश सिंह, शेर सिंह आदि ने बताया कि नए बाईपास की मांग पूरी होने से जाम से मुक्ति मिल जाएगी। जिससे शहरवासियों की जाम की परेशानी खत्म हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी एवं बीएंडआर एक्सीयन शमशेर सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। सरकार की मंजूरी मिलते ही इस योजना पर काम शुरू कराया जाएगा। 232० मीटर लंबे इस बाईपास को सोहना रोड़ पुराने बाईपास टी-प्वाइंट से लेकर नौरंगपुर रोड़ से निकलते हुए पटौदी रोड़ पर जी सी मॉडल स्कूल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बीच मिलाया जाएगा। जिस पर दस मीटर चौडा रोड़ बनेगा व दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ी पटरी होगी।