IN8@तावडू…. उपमंडल विकास समिति ने गुरूवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम लघुसचिवालय भवन निर्माण को लेकर एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार को नगरपालिका उपाध्यक्ष कर्मसिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में दर्शाया गया कि गत वर्ष 2017 में तावडू को उपमंडल का दर्जा दिया गया। लेकिन लगभग 4 वर्ष बीत जाने पर भी आज तक उपमंडल में लघु सचिवालय भवन निर्माण नहीं बनाया गया।
जबकि लघु सचिवालय के निर्माण के लिए तहसील परिसर में ही पर्याप्त भूमि हैं। वहीं तहसील कार्यालय में लघु सचिवालय बनाने से अनाज मंडी, सब्जी मंडी, लोक निर्माण विभाग का कार्यालय, 66 केवीए बिजली घर, नगरपािलका कार्यालय व खड कार्यालय, बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 919, स्टेट हाईवे, बस अड्डा, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी व बैंक आदि भी नजदीक होने के चलते शहर क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा हो जाएगी।