IN8@नारनौल,…..स्थानीय सिंघाना रोड स्थित नेता जी सुभाष पार्क परिसर में नाबार्ड परियोजना के तहत बूस्टिंग आपरेटरों की बैठक का जिला प्रधान कृष्ण कांत की अध्यक्षता में किया। उन्होंने बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 100 के करीब कर्मचारियों को पिछले तीन महिने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों का डीसी रेट लागू करवाने वेतन समय पर देने कर्मचारियों का पहचान पत्र बनवाने आदि मांगों को लेकर के जिला उपायुक्त व हरियाणा सरकार के मंत्री ओमप्रकाश यादव को मागं पत्र दें चुके है। लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया। जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार सिर्फ आश्वासन देती है। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते हुए कर्मचारियों में भारी रोष फैला हुआ हैं।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी सगंठन ने चेतावनी दी है कि 25 अप्रैल तक कर्मचारियों के वेतन का समाधान नहीं किया गया तो 26 अप्रैल को सभी बूस्टिंग स्टेशन बंद करके निजामपुर रोड एमबीएस पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार की होगी। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल कुमार, सुनील, प्रवेश, हेमराज, कृष्ण, सत्य प्रकाश व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।