IN8@गुरुग्राम…. सरिया चोरी करने के मामले के आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर 40 द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 290 किलोग्राम सरिया बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 4 मार्च को थाना सैक्टर 50 में यूपी मूल के इमरान आलम ने शिकायत में बताया कि वह एक कंपनी मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है और कंपनी ने सोहना रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण का ठेका लिया हुआ है। बीती रात वाटिका बिजनेस पार्क टावर के सामने से उनकी साइट पिलर न0 42 व 43 के बीच से करीब तीन क्विंटल सरिया पीस 16 एमएम को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ईमरान को वाटिका चौक से काबू करने में सफलता हासिल की है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार: अवैध हथियार सहित आरोपी को अपराध शाखा मानेसर ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अपराध शाखा ने आरोपी नीरज को नजदीक बस स्टैंड अलियर से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना आईएमटी सैक्टर-7 मानेसर में मामला दर्ज किया गया है।
टी 20 मैच पर सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार: ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर 31 ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि अपराध शाखा सैक्टर 31 ने ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी 20 क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने वाले 2 आरोपियों इंद्रजीत व जयपाल को टिकली रोड़ नईवासी ढाणी बादशाहपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बदशाहपुर में मामला दर्ज किया गया है।