तीसरे दिन मिले नहर में डूबी दोनों बच्चियों के शव

2
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़ कोतवाली के गांव रमानी निवासी पशुओं को नहलाने गए तीन किशोरी समेत चार बच्चों के डूबने के बाद दो लापता किशोरियों के शव तीसरे दिन गोताखोरों ने नहर से बरामद किए। नहर में डूबी बच्चियों की तलाश में  चार थानों की पुलिस समेत 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बाढ़ राहत टीम व गोताखोरों ने तीन दिन कड़ी मसक्कत की।


रमानी निवासी दीपू की दो पुत्रियां काजल उर्फ टीना व गुंजन अपने भाई कुनाल तथा चचेरी बहन सपना पुत्री अजीत के साथ शुक्रवार दोपहर पशुओं को नहलाने पास से गुजर रही मॉट ब्रांच पर गई थीं। पशुओं को नहलाते समय अचानक चारों बच्चे नहर में डूबने लगे। तभी वहां उपस्थित सपना के भाई दुश्यंत ने कुनाल और सपना को किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया।

परंतु नहर में अधिक पानी और वहाब तेज होने के कारण काजल और गुंजन को नही निकाला जा सका। मामले की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चियों को खोजने का प्रयास किया। परंतु सफलता नहीं मिली। सूचना पर आननफानन में दनकौर, रबूपुरा, जहांगीरपुर पुलिस समेत, पीएसी बाढ़ राहत टीम व गोताखोर मौके पर पहुंचे।

रविवार सुबह गोताखोरों की टीम ने पहले गुंजन का शव अजयनगर पुल के नीचे तथा कुछ देर बाद कुछ दूरी पर काजल उर्फ टीना का शव बरामद किया। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए।