सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए जा रहे नो डियूज रसीद में धांधली का आरोप जिला पंचायत परिसर में 200 रुपये की नो डियूज की रसीद में 50 से 100 रुपये अतिरिक्त लेने का आरोप जिला पंचायत में नो डियूज की रसीद कटवाने वाले लोगों ने लगाए 250 से 300 रुपये लेकर 200 रुपये की पर्ची देने के आरोप|
साथ ही नहीं सरकारी केम्पस होने व डीएम कार्यालय के नजदीक होने के बावजूद नहीं किया गया शोशल डिस्टेंनसिंग का पालन नो डियूज रसीद कटवाने हेतु लाइन में एक दूसरे से सटकर खड़े लोग जमकर उड़ाई जा रही कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां ।