दबंग राशनडीलर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कस्बे देहात के गांव शेरपुर के राशनडीलर की शिकायत करने पर डीलर द्वारा शिकायतकर्ताओं को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।गांव के लोगों ने राशनडीलर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 31 मई को खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सिकंदराबाद के यहां लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की।

बताया जाता है कि शिकायत से बौखलाए राशनडीलर ने शिकायतकर्ताओं के घर जाकर उनके साथ गालीगलौच, बदसलूकी समेत भुगतने की धमकी दी। जिसका वहां उपस्थित किसी ने वीडियो बना लिया। और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में राशनडीलर शिकायतकर्ता के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार के साथ गालीगलौज करते हुए नजर आ रहा है। दबंग डीलर चेतावनी देता हुआ नजर आ रहा है।कि उसे कोई नहीं हटा सकता।

खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, सिकंदराबाद दिव्या श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संज्ञान मे है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी