IN8 हापुड़ । एक ओर देश की केन्द्र और राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जमकर नारा लगा रही है । तो दूसरी ओर बेटियो का बाहर निकलना भी दूभर होता नजर आ रहा है । जानकर हैरानी होगी कि हैवानियत से भरे चेहरे आखिर कितने नीचे तक गिर जाते है सोचकर भी बेटी के परिवार में जन्म लेने वाले माता पिता की रूह कांप उठेगी । थाना सिंभावली छेत्र के एक गॉव की चार वर्षीय बिटिया गुरुवार की दोपहर गॉव में ही ट्यूशन पढ़कर अपनी लगभग छै वर्षीय बहन के साथ घर आ रही थी ।
कि बाइक सवार युवक बहला फुसला कर बाइक पर चार वर्षीय मासूम को लेकर चला गया जबकि उसकी मासूम बहन न समझते हुए घर चली गई । और माता पिता के पूछने पर जानकारी बताई तो परिवार के लोगो ने ढूढ़ना शुरू कर दिया बाद में पुलिस सहयोग लिए जाने के बाद मासूम बिटिया बेहोशी की हालत और बुरी स्थिति में मेरठ जनपद के किठौर थाना छेत्र के गॉव महलवाला के जंगल मे मिली । मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने बताया है कि रेप पुष्टि हेतु रिपोर्ट अभी नही आई है|
किन्तु कृत्य रेप से संबंधित ही किया गया है| साथ ही सिंभावली थाने में मुकदमा तो पंजीकृत हो चुका है । किन्तु अभी तक पुलिस के हत्ते आरोपी नही चढ़ पाया है । वही एस एस पी सर्वेश मिश्रा ने भी गॉव पहुचकर परिवार को सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है । जिसके लिए पुलिस की चार टीमें इस कड़ी के पर्दाफाश करने में गठित कर दी गई है ओर जगह जगह सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे है । किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नही मिल पाई है ।
इसी के साथ गॉववासियो ओर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर थाने का घिराव किया है और जल्द आरोपी को पकड़ने हेतु प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार भी लगाई है । इसी के साथ पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि शुक्रवार इसी थाना छेत्र की एक लड़की के घर युवक के घुसने के बाद छेड़ छाड़ का आरोप व्यक्त करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाने की बात बताई जा रही है ।
पीड़ित महिला का कहना है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में घर मे घुसकर रुपये का लालच देकर अवैध सम्बंद बनाने की भी कोशिश करने की बात बताई जा रही है साथ ही महिला का कहना है कि इस संबंध में थाना सिंभावली में शिकायत दी गई थी किन्तु कोई भी सख्त कार्यवाही नही हो पाई ओर ऐसा ही वाक्या पुनः होने पर महिला ने शोसल मीडिया पर उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण में भी कार्यवाही करवाने हेतु गुहार लगाई है ।
जिसके चलते सिंभावली थाना पुलिस के होश उड़े हुए है । किन्तु सही मायने में आज भी उत्तर प्रदेश में बहन बेटी सुरक्षित नही है इसके विपरीत सरकार चाहे जो वायदे करे इनकी सुरक्षा हेतु किन्तु कही न कही वायदों के लुप्त होने में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह अंकित होते नजर आ रहे है । होने में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह अंकित होते नजर आ रहे है।