दहेज में सात लाख व कार न देने पर विवाहिता को निकाला


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़/चोला। थाने के गांव धमैड़ा नारा निवासी बबली ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका विवाह 9 दिसंबर 2020 को दिल्ली के सदर बाजार निवासी नितेश उर्फ नन्नू के साथ संपन्न हुआ।

विवाह के बाद से ही सास द्रोपदी, जेठ सुभाष व चिंटू, जिठानी रजनी व आशा अतिरिक्त दहेज में एक लाख व कार की मांग करने लगें। मार्च में आरोपियों ने दवा पिलाकर गर्भपात करा दिया। तथा घर से निकाल दिया।

कई बार समझौते के लिए पंच पंचायत की गई। परंतु ससुरालवालें दोबारा कार व सात लाख की मांग करने लगे। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।