प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने विवाद के चलते ई रिक्शा चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सिर में गोली लगने के बाद जहां ई रिक्शा चालक खून से लथपथ होकर गिर गया, वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली है।
गुरूवार दोपहर भोपुरा के पास किसी बात को लेकर कार सवार बदमाशों का एक साइकिल सवार से कहासुनी होने के चलते विवाद हो गया था। न्यू सीमापुरी दिल्ली राजा (30) पुत्र राजा उर्फ शाह आलम ई रिक्शा चालक ने विवाद बढता देख बीच बचाव करने लगा। बीच बचाव करना कार सवार बदमाशों को नागवारा गुजरा और कार सवार चालक ने अपने साथियों को फोन किया। फोन करने पर कार सवार चालक के पक्ष में आए बदमाशो ने ई रिक्शा चालक को बिना कुछ कहे सिर में गोली मार दी।
घटना के बाद आए चार स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक हाथ में हथियार लहराते और इलाके में दहशत फहलाते हुए दिल्ली की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी एवं सीओ साहिबाबाद केशव कुमार,साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक, टीलामोड थाना प्रभारी रण सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक का स्कार्पियो सवारों से विवाद हुआ था। जिस पर उसे गोली मारी गई है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें गठित की हैं। सभी टीमें अपने-अपने एंगल से इस घटना का खुलासा करने में लगी है।