सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर अनलॉक वन जिले में अपराधों की बाढ़ आ गई है|बदमाशों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस नाकाम साबित हो रही है| मंगलवार शाम 6:00 बजे साइकिल राइडिंग कर रही लड़की से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन झपट कर ले गए|
पुलिस अपराधों को रोकने में सूचना के घंटे बाद मौके पर पहुंची नगर कोतवाली देहात कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश करने के बजाए सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस की आपसी खींचतान के चलते बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए वही अभी तक भी मामले की रिपोर्ट किसी भी थाने में दर्ज नहीं हो पाई है|
नगर की आवास विकास कॉलोनी निवासी लकी पुत्री मुकेश कुमार मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे साइकिलराइडिंग कर रही थी जैसे ही वह मऊ खेड़ा रेलवे फाटक से जैनपुर की तरफ चली पीछे से अपाचे बाइक सवार बदमाश आए और उसके गले से सोने की चेन झपट कर ले गए तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस मौके पर 1 घंटे बाद पहुंची और बदमाश तब तक आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए
सीमा विवाद में उलझे नगर और देहात कोतवाली पुलिस नगर कोतवाली पुलिस देहात कोतवाली पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझते रहे दोनों एक दूसरे के थाना क्षेत्र में घटनास्थल को बताते रहे लेकिन बदमाशों की धरपकड़ के लिए कोई कांबिंग नहीं की गई|
आखिर कैसे दर्ज होगा मुकदमा:
नगर और देहात कोतवाली पुलिस यह तय नहीं कर पाए कि घटनास्थल किसका है जिससे अभी तक मामले की रिपोर्ट किसी भी थाना में दर्ज नहीं हो पाई है|परिजन परेशान हैं की घटना की तहरीर आखिर किस थाने में देनी है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे का क्षेत्र का मामला बता कार्यवाही करने से बच रहे हैं| जिस कारण अभी तक मामले की कहीं भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है|