सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर। शिकारपुर कस्बे में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी के नौकर से लाखो रुपए की लूट को अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।बताया जाता है कि सर्राफा कारोबारी का नौकर बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था। मोहल्ला कोट शेर खान गली में अज्ञात बदमाश रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। जिसके चलते सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है,व बदमाशों की तलाश में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला जस्सी वाली गली निवासी किशन कुमार सुरेश चंद सर्राफ के नौकर के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सीओ अजय कुमार व सीओ /कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।
सीओ / कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने घटना की तहरीर दी है जल्दी बदमाशों को चिन्हित कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।