अहमदाबाद,। तमिलनाडु ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी अपने नाम कर ली। इसके बाद तमिलनाडु के कैप्टन दिनेश कार्तिक की काफी तारीफ हो रही है।
बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सिद्धार्थ (20/4) के सामने बड़ौदा की टीम विष्णु सोलंकी (49) और अतीत सेठ (29) के बीच सातवें विकेट की 58 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। दिनेश कार्तिक को बधाई देने वालों में मुरली विजय का भी नाम शामिल रहा।
उन्होंने जैसे ही ट्वीट किया तो कई यूजर्स ने दिनेश कार्तिक को टैग करते हुए ट्रोल करने की कोशिश की। भारत के लिए अब तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके कार्तिक ने विजय के ट्वीट को रिट्वीट भी किया। दिनेश कार्तिक ने निकिता वंजारा से पहली शादी की थी लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। उसकी वजह मुरली विजय ही थे, जिन्होंने निकिता से शादी की। अब उनके एक बेटा भी है।