सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना। बदमाशों ने सुशासन को चुनौती देते हुए एक गुड़ व्यापारी की हत्या के साथ साथ चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। वहीं घटना के विरोध में गुस्साये व्यापरियों ने जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने घटना के खुलासे की मांग करते हुए अपने बाजार बंद कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी क्राइम व सीओ स्याना भी घटनास्थल।पर पहुंचीं और व्यापरियों को जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। लेकिन गुस्साए व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक स्याना निवासी गुड़ व्यापारी प्रदीप पुत्र राम किशन दास उम्र 60 वर्ष शनिवार की सुबह रुपयों से भरा बैग लेकर नई मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे।
बुगरासी रोड स्थित रजबाहे की पटरी पर अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप को रोक लिया और उनसे रुपयों से भरा थैला छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रदीप के पेट में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गए। बदमाश 4 लाख रुपयों से भरा थैला लूटकर आराम से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर पहुंच गए।
परिजनों ने पुलिस की मदद से घायल प्रदीप को नगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर न्यूट्रिमा हॉस्पिटल ले जाने पर उपचार के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया। प्रदीप की मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद गुस्साए व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने बुगरासी चौराहे पर जाम लगा दिया।
साथ ही व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाश थे जिनमें से दो पहले से ही रजबाहे की पटरी पर प्रदीप का इंतजार कर रहे थे और दो बाइक सवार प्रदीप का पीछा कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर एसपी क्राइम कमलेश बहादुर व सीओं अलका भी मौके पर पहुंचे तथा व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन व्यापारी जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। स्थिति को बिगड़ते देख उसे नियंत्रित करने के लिए लगभग आधा दर्जन थानों की फोर्स पीएसी बल और जिले के पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे।
इंसेट
डीएम-एसएसपी के आश्वासन पर माने व्यापारी
गुड़ व्यापारी की हत्या के विरोध में व्यापारियों द्वारा लगाया गया जाम लगभग 4 घंटे बाद खुल सका। डीएम एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए व्यापारियों से वार्ता की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व डीआईजी/ एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आश्वासन पर व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम खोल दिया।
वर्जन
घटना के खुलासे के लिए सात टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संतोष कुमार सिंह, डीआईजी/ एसएसपी, बु० शहर।
वर्जन
मृतक व्यापारी के साथ जिला।प्रशासन की पूरी सम्वेदनाएं हैं। घटना के खुलासे के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
चंद्रप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी, बुलंदशहर