नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस ने दिल्ली के बाजार बंद करने का विरोध किया है. वहीं बीजेपी ने कुप्रबंधन और बेड की संख्या बढ़ाने का मुद्दा उठाया.
दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के नए मामलों में काफी तेजी दर्ज की गई है. 28 अक्टूबर को रोज सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा पहली बार 5,000 के पार कर गया था. 11 नवंबर को यह संख्या 8,000 का आंकड़ा पार कर गई थी.