दिल्ली पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर की कक्षा – 12 की तान्या सिंह बनी सी.बी.एस.ई. टॉपर



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर के विद्यार्थियों में आज उस समय हर्ष की लहर दौड़ गई जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा बारह के नतीजे घोषित हुए। विद्यालय का परिणाम गत वर्ष की भाँति सर्वश्रेष्ठ रहा।


विद्यालय की तान्या सिंह (कला वर्ग) ने 500 / 500 अंक अर्जित कर न केवल विद्यालय व जनपद बुलंदशहर के नाम को गौरवान्वित किया बल्कि समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया।


विज्ञान वर्ग में ओजस्विनी सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। खुशी पलावात तथा वंशिका भार्गव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में दीपिका बंसल 99.8 प्रतिशत तथा कनन सिंहल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कला वर्ग में भूमिका गुप्ता तथा राधिका अग्रवाल ने 99.8 प्रतिशत, नेहा सोलंकी ने 99.6, अनम्या सिंह तथा सौम्या नामदेव ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिद्धि अग्रवाल, राशिका सिंह, टिना सिरोही, प्रियम गर्ग तथा निष्ठा गोयल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


कक्षा – 10 के लक्ष्य वासुदेव ने भी 500 / 500 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया । कक्षा – 10 की सौम्या अग्रवाल, परितोष चौहान, कुनाल शर्मा ने 99.8 प्रतिशत, मानवेन्द्र सिंह तथा उज्ज्वल त्यागी ने 99.6 प्रतिशत, सदृश्य सिंह ने 99.4 प्रतिशत, मोहक गुप्ता ने 99.2 प्रतिशत तथा साची सैनी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


दिल्ली पब्लिक सोसाइटी के अध्यक्ष पदम भूषण श्री वी० के० शुंगलू तथा दिल्ली पब्लिक बुलंदशहर एस० एम० सी० की अध्यक्षा श्रीमती वृंदा सरूप ने सभी सफल विद्यार्थियों को न केवल शुभकामनाएँ दी बल्कि उन्हें सुनहरे भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० एच० एस० वशिष्ठ ने बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की इस अपूर्व सफलता पर हर्षित होते हुए उन्हें हार्दिक बधाइयाँ प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। डॉ० वशिष्ठ ने बताया कि अथक परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।


विद्यालय प्रांगण में आज सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन भी किया। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों ने भी सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दीं तथा उनका उत्साह बढ़ाया।