IN8@पटौदी ,….दिल्ली रेवाड़ी रेल सैक्शन पर जीएम आशुतोष गंगल ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। पटौदी रेल यात्री संघ के प्रधान योगेंद्र सिंह चौहान के अनुरोध पर जीएम ने स्पेशल ट्रेन रोककर उनकी मांगों को सुना। इस अवसर पर पटौदी दैनिक यात्री संघ ने उनका बुक्के देकर स्वागत किया। पटौदी रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान ने जीएम को पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर लिखित मांग पत्र सौंपा। पटौदी रेल यात्री संघ के प्रधान योगेंद्र चौहान, मास्टर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि दिल्ली रेवाड़ी रेलवे ट्रैक से लाखों रेल यात्री रोजाना यात्रा करके रोजगार पर पहुंचते थे। लेकिन पिछले एक वर्ष से ट्रेन बंद है। पैसेंजर ट्रेन न चलने से स्थानीय लोग अपने रोजगार पर नही जा पा रहे है।
इसके अलावा आम जनमानस को भी रेल सुविधा नही मिल रही है। उन्होंने कहा कि तुरंत सभी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएं। मासिक सीजन टिकट को लागू किया जाएं। सभी सामान्य टिकट खिड़कियां खोली जाए। क्योंकि सभी स्टेशनों पर रिजर्वेशन सुविधा उपलब्ध नही है। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे ने करीब 43 पैसेंजर ट्रेन चलाई लेकिन रेवाड़ी दिल्ली रेवाड़ी रेल सैक्शन पर एक भी पैसेंजर ट्रेन नही चलाई गई है। इसलिए अन्य राज्यों की तरह तुरंत प्रभाव से दिल्ली रेवाड़ी सैक्शन की सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाए।
इस मांग पर जीएम आशुतोष गंगल ने रेल अधिकारियों को समस्या के समाधान के आदेश दिए। इस मौके पर डीआरएम एससी जैन व एके यादव भी उनके साथ मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र चौहान, सुरेश भाटोटिया, मास्टर सुरेंद्र चौहान, जीआरपी चौंकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार व नरेश कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।