दिव्यांगों की मासिक बैठक का किया आयोजन


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शुक्रवार को काला आम मलका पार्क में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यांगता राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य कुमारी बीना शर्मा के नेतृत्व में दिव्यांग जनों ने मासिक बैठक का आयोजन किया दिव्यांगों ने निम्न समस्याओं से अवगत कराया सर्वप्रथम पेंशन बढ़ाई जाने हेतु मांग की गई पेशन कम से कम ₹ 2500 होनी चाहिए जिस तरीके से महंगाई अपनी चरम सीमा पर है ।

उसी के आधार पर दिव्यांग जनों की पेंशन ₹1000 बहुत ही कम है संरक्षक पूरन शास्त्री ने कहा कि दिव्यांग जनों की मांग जायज है सरकार को ₹500 प्रति माह पेंशन देनी चाहिए इस महंगाई के दौर में ₹1000 में कुछ नहीं होता वही सह सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा मोटर बैटरी ट्राई साइकिल दिलाई जाए जबकि अन्य जनपद राज्यों में दिव्यांग जनों को मोटर बैटरी ट्राई साइकिल प्राप्त कराई जा चुकी हैं ।

बैठक में दिव्यांग जनों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए पेंशन प्राप्त करने हेतु पेंशन प्रकरण पूर्व कराए गए एवं जिन मन बुद्धि दिव्यांगों विधवा तलाकशुदा पुत्री के माता-पिता सरकारी नौकरी में कार्यरत थे उनकी मृत्यु के उपरांत परिवारिक पेंशन दिलाए जाने हेतु प्रकरण तैयार कराए गए ।

वही कुमारी बीना शर्मा ने बताया ऐसे पात्र जिनके माता-पिता सरकारी नौकरी पर थे उनका देहांत हो जाने के बाद उनके परिवारजनों में तलाकशुदा मंदबुद्धि दिव्यांग दिव्यांग जनों विधवा को चारों परिवारिक पेंशन का लाभ ₹1000 मिल रहा था उसके स्थान पर अब ₹9000 मानक राहत पेंशन मिलनी चाहिए इस मौके पर संस्था के अन्य पदाधिकारी जनपद के दिव्यांगजन ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त शिक्षक संघ शाखा जनपद बुलंदशहर के शिक्षक नेताओं ने यूक्रेन में फंसे छात्र एवं अन्य भारतीयों को स्वदेश लाने हेतु केंद्र सरकार से अपील की है इस मौके पर पूरन चंद शास्त्री चिरंजीव लाल ओमवीर सिंह रामबाबू वर्मा भजनलाल गंगा श्याम महेंद्र दत्त शर्मा धर्मपाल शर्मा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।