IN8@गुरुग्राम….मार्च महीने से शुरू हुआ कोरोना का फैलाव नवंबर महीने में सबसे अधिक फैला है। जहां सात महीने में 31 हजार केस सामने आए, वहीं नवंबर महीने में ही 19 हजार से अधिक केस मिले हैं। इसके अलावा मौत के मामले में भी अगस्त से अक्टूबर तक तीन महीने में जहां 89 लोगों की मौत हुई, वहीं पिछले 31 दिन में ही 85 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में कोरोना का डर नहीं है। लोग शादी समारोह में बिना मास्क ही घूमते देखे जा रहे हैं। जहां सबसे अधिक बुजुर्ग लोगों को कोरोना का खतरा है, लेकिन बुजुर्ग भी कोरोना से बेफिक्र नजर आते हैं।
दिसंबर महीने के पहले दिन ही कोरोना के 495 नए केस मिले वहीं पिछले 24 घंटे में ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि राहत की बात है कि 663 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। पिछले पांच दिन की बात की जाए तो 23 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि नवंबर महीने में 19594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 16771 मरीज ठीक हुए। जबकि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर तीन माह मिलाकर 20931 मरीज मिले और कोरोना के कारण 89 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं चीफ मेडिकल ऑफिसर डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि संक्रमण का तेजी से फैलना लोगों की लापरवाही का नतीजा है। नवंबर माह में त्योहारों की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की खूब भीड़ रही और लोग खरीदारी के साथ घरों में कोरोना संक्रमण भी लेकर गए।