न फल, सब्जी मिली न किराना का सामान
कई स्थानांे पर चोरी छिपे खोली गई दुकानें
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार को पूरा शहर बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। न किराना का सामान मिल सका और न ही फल, सब्जी की खरीददारी हो सकी। दूध के लिए तो लोगों को काफी भटकना पडा। वहीं ब्रेड के शौकीन भी यहां-वहां भटकते रहे, हालांकि कुछ मौहल्लों में चोरी छिपे दुकान खोलकर लोगों को सामान दिया गया लेकिन पुलिस के आने के बाद दुकानदार शटर गिराकर घरों में घुस गए। पुलिस ने भी दुकान खोलने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन के चलते शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही अलग-अलग व्यापार की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोलने की छूट दी गयी है, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। अलग-अलग दिन खुलने वाली दुकानों पर लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। डीएम द्वारा सोमवार को शहर के बाजार बंद रखने के निर्देश दिए गए थे जबकि ईद के त्यौहार को देखते हुए केवल दूध व मिठाई की दुकानों को सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की छूट दी गयी थी। सोमवार को सभी दुकानें बंद रहने से लोगांे को परेशानियों का सामना करना पडा। न किराना की दुकानें खुली और न ही फल सब्जी मिल सके, बल्कि दूध के लिए तो लोगों को भारी मशक्कत करनी पडी। सुबह के समय नाश्ते में ब्रेड खाने वाले लोग भी ब्रेड की खरीददारी के लिए यहां-वहां भटकते रहे। हालांकि कुछ मौहल्लों में स्थित किराना व कन्फैक्शनरी की दुकानों के आधे शटर गिराकर चोरी छिपे खोलकर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया गया लेकिन जैसे ही पुलिस की गाडी का सायरन सुना, फटाफट दुकान का शटर गिराकर घर में दुबक गए। पुलिस को भी कई जगह चोरी छिपे दुकान खोले जाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने भिक्की मोड के निकट दुकान खोलकर सामान दे रहे एक दुकानदार को पकड लिया तथा हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कई घंटों बाद दुकानदार को कडी चेतावनी देकर छोड दिया गया।