सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर (स्याना)बढ़ती सर्दी से गरीब, असहाय, निराश्रित एवं यात्रियों के रात्रि विश्राम, सर्दी से बचाव के लिए नगर निकाय द्वारा बनाये गए रेन बसेरे में करायी गई व्यवस्थाओ को परखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ देर रात्रि 10 बजे स्याना नगर पालिका द्वारा बनाये गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया।
रैन बसेरा में महिला एवं पुरषों के लिए पृथक पृथक रूम में ठहरने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के समय रैन बसेरे में 02 पुरूष एवं 01 महिला रुकी हुई थी। मौके पर ठहरे हुए लोगो से उनके निवास स्थान, कहा जा रहे हैं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की गई। रैन बसेरा पहली मंजिल पर बना होने पर दिव्यांग लोगों के ऊपर आने में परेशानी को देखते हुए नीचे ही किसी सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अलाव जलाए जाने की व्यवस्था भी की जाए।
रैन बसेरे, शौचालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्देशित किया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम में खुले में न सोने पाए इसके लिए नगर में भृमण करते हुए खुले में सो रहे व्यक्ति को रैन बसेरे में लाया जाए। इसके साथ ही बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए नगर में प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।