सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर की चामुण्डा मन्दिर के पास देर शाम को लुटेरों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम प्लास्टिक पाइप व्यापारी के मुनीम से हुई एक लाख 75 हजार रुपये की लूट प्लास्टिक पाइप व्यापारी के मुनीम जितेन्द्र शर्मा, नगर में से रुपयों का कलेक्शन करके लौट रहे थे गाजियाबाद लूट की घटना से नगर में मचा हड़कम्प।
पीड़ित ने कोतवाली में घटना की दी तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, नगर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को कर रहे चैक शिकारपुर पुलिस का कहना जल्द होगा घटना का खुलासा नगर में लुटेरों का गैंग हुआ सक्रिय लोगों में लूट की घटना बनी चर्चा का विषय वही व्यापारियों का यह कहते हुए देखें गए कि देर शाम लूट हो गई है लूटेरों से सावधान रहना पड़ेगा।
शिकारपुर पुलिस जल्द करेगी घटना का खुलासा नगर के व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने कहा कि लूटेरों का निशाना केवल हमारा व्यापारी वर्ग ही होता है एक तो आप जब भी किसी बड़े पेमेंट का लेन-देन करें तो वह किसी के सामने ना करें व्यापारी लोग अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा लें।
रात्रि में ही व्यापारी वर्ग के लोग एकत्रित हो कर पहुँचे शिकारपुर कोतवाली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, से की वार्ता व्यापारियों ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए और जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाए इस मौके पर शिकारपुर नगर के लगभग तमाम व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे ।