दैनिक नौकरी पेशा वाले लोगों व विधार्थियों की सुविधा के लिए चचूरा नहर के रास्ते परिचौक तक चलाई जाएगी बस- बीना भाटी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर भाजपा की पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी बीना भाटी सदैव जनहित के कार्य करते हुए क्षेत्रवासियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने और शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगो की समस्याओं के निस्तारण हेतू हर संभव प्रयासरत रहती है ।


बीना भाटी ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र के चचुरा नहर से ग्रेटर नॉएडा के लिए रोजाना सैंकड़ो नौकरी पेशा करने वाले लोगो अथवा छात्र छात्राओं के प्रतिदिन सुबह शाम आने जाने के लिए बस की सुविधा नहीं है जिसके कारण अनेक नौकरी पेशा एवं छात्र छात्राओं को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।


बीना भाटी ने क्षेत्रवासियों की माँग पर लोगों परेशानी को महसूस करते हुए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर जी को ककोड़ थाने से चचूरा नहर के रास्ते से परिचौक तक बस चलवाने के लिए पत्र देकर सैकड़ों लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के हेतू निवेदन किया ।

बीना भाटी ने बताया की मन्त्री जी ने लोगो की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए बहुत जल्द बस चलवाने के लिए बोल दिया है। बीना भाटी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ने बताया की इस रास्ते पर बस चलने से सैंकडों ग्रामीण लोगों को सुविधा व लाभ मिलेगा और होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

और लोगो को समय से अपने अपने घर जाने में आसानी होगी। क्षेत्र की जनता ने काफी लोगो ने बीना भाटी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी का धन्यवाद किया।