दोस्तों ने ही कर डाली दोस्त की बेरहमी से हत्या


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर – बुलन्दशहर बीती रात युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी गई और फिरौती ना मिलने के बाद युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई जैसे ही पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना मिली वैसे ही बुलन्दशहर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए घटना के दो घंटे बाद ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मृतक का शव बरामद कर लिया|

पूरे मामले का खुलासा कर दिया है| दरसल बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात में गांव इमलिया का रहने वाला राजेन्द्र स्याना बस अड्डे के पास परचून की दुकान करता था राजेन्द्र की दुकान के सामने ही एक फैक्ट्री है जिसमें काम करने वाले युवक भारत और अंकुश से राजेन्द्र की दोस्ती थी राजेन्द्र के भाई ने बताया कि बीते कल राजेन्द्र को उसके दो दोस्त दुकान से बुला कर ले गए थे उसके बाद शाम को उनके पास फोन आया कि राजेन्द्र का अपहरण कर लिया गया है|

और राजेन्द्र को छुड़ाने के एवज में सात लाख की फिरौती की मांग की गई जैसे ही फिरौती का फोन राजेन्द्र के भाई के पास आया वैसे ही राजेन्द्र के भाई ने बुलन्दशहर पुलिस को फोन कर सूचना दी बुलन्दशहर एसएसपी, एसपी क्राइम और बुलन्दशहर की स्वाट टीम तुरन्त पूरे मामले की छानबीन में जुट गई पुलिस को छानबीन के दौरान पता लगा कि राजेन्द्र को दोपहर में ही भारत नाम के व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल पर अनूपशहर रोड पर जाते हुए देखा गया था|

जिसके बाद पुलिस ने बिना देर करें देर रात में ही भारत को हिरासत में ले लिया| आरोपी भारत को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने भारत से कड़ाई से पूछताछ की तो भारत का सब्र जवाब दे गया और भारत ने पुलिस को बताया कि वह और अंकुश राजेन्द्र को उसकी दुकान से शराब पिलाने और मीट खिलाने के बहाने लेकर आए थे उन्होंने पहले मीट खरीदा और उसके बाद बीयर खरीदी राजेन्द्र के साथ तीनों हजरतपुर गांव के एक लीची के बाग में पहुंचें जहां उन्होंने राजेन्द्र को जम कर शराब पिलाई और राजेन्द्र के मीट में नींद की गोलियां मिला दीं राजेन्द्र ने जैसे ही मीट खाया उसके थोड़ी देर बाद ही राजेन्द्र बेहोश हो गया|

और दोनों ने दोपहर में ही 3:30 बजे राजेन्द्र की ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी| उसके बाद दोनों आरोपी वापस अपने घर पहुंचे और अपने खून से सने कपड़े धो कर सुखा दिए उसके बाद दोनों आरोपी दुबारा से कपड़े बदल कर घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी ने मृतक के शव को बाग के पास ही एक सूखे कुएं में फेंक दिया साथ ही मृतक के मोबाइल से नेटवर्क रेंज बदलते हुए शहर क्षेत्र में आ कर मृतक के परिजनों को फिरौती के लिए फोन किया| और कहा कि उन्होंने उनके भाई का अपहरण कर लिया है इसके बदले उन्हें सात लाख की फिरौती चाहिए अगर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वह राजेन्द्र की हत्या कर देंगे|

इसी फोन के बाद राजेन्द्र के भाई ने पूरे मामले से बुलन्दशहर पुलिस को अवगत कराया था वही बुलन्दशहर एसएसपी का कहना है कि पुलिस ने बिना देर करें दो घंटे के अंदर ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया था| और आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही पता लगा कि उन्होंने राजेन्द्र की हत्या तो दोपहर में 3:30 बजे ही कर दी है|

पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी युवक 19 और 22 साल के हैं और अक्सर आरोपी मृतक राजेन्द्र से पैसा उधार लेते रहते थे राजेन्द्र उधार दिए गए पैसों के लिए दोनों युवकों से तकादा कर रहा था इसी तगादे से बचने के लिए दोनों ने मिलकर राजेंद्र की हत्या की साजिश रच डाली और फिरौती का फोन कर पूरे मामले को एक नया मोड़ देने की कोशिश की ।