गाजियाबाद। डीलर के यहां राशन वितरण में गड़बड़ी न हो इसको लेकर गुरुवार को भारत सरकार द्वारा भेजी गई जांच टीम सदस्य दिव्या गुप्ता सेक्शन ऑफिसर, सुनील कुमार असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा के साथ उचित दर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें मैसर्स रिछपाल सिंह चौहान शास्त्रीनगर, मैसर्स सुदेश कुमार शर्मा, मैसर्स धीरेंद्र कुमार, ग्राम भिक्कानपुर, गणेश महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम अबूपुर की उचित दर दुकानों का निरीक्षण शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पैरामीटर के आधार पर किया गया एवं कार्डधारकों से भी खाद्यान्न के वितरण के संबंध में पूछताछ की गई।
दुकान के अग्रभाग पर शॉप आईडी, अंत्योदय योजना एवं पात्र ग्रहथी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची की चस्पा, रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, शिकायत पेटीका, शिकायत पुस्तिका, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, वन नेशन वन राशन कार्ड से संबंधित सूचना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से संबंधित सूचना ई-पोस मशीन एवं स्कैनर आदि का निरीक्षण किया गया, जो कि अद्यतन पाया गया।
टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत मॉडल शॉप में विकसित की जा रही दुकानों पर शासनादेश अनुसार उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण में सभी स्थानों पर व्यवस्था सही पाए गई तो मौजूद लोगों से भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।