सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली ककोड़ क्षेत्र के गांव धनौरा में 21 मार्च को पशुओं को चारा लेकर लौट रहे कार सवार परिवार पर फायरिंग मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक शूटर ( बदमाश) को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं।
धनौरा निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र धर्मपाल ने कोतवाली में 21 मार्च को दर्ज मुकदमे में बताया कि वह सुबह आठ बजे पिता धर्मपाल सिंह, मां रविन्द्री देवी,भाई संदीप और गनर विश्वेन्द्र के साथ अपनी इनोवा कार से खेतों पर चारा लेने गया था। करीब नौ बजे जब वह पशुओं को चारा लेकर परिवार समेत कार से घर लौट रहा था,तभी गांव की गली के मोड़ पर एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
जब उसने कार को पीछे हटाने का प्रयास किया तो पीछे से चार पहिया वाहन में सवार 6-7 बदमाशों ( शूटर) ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें धर्मपाल सिंह, संदीप, गनर विश्वेन्द्र तथा गांव निवासी पवन पुत्र इन्द्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि एक गोली उसकी बाजू को छूकर निकल गयी। तथा मां रविन्द्री बाल-बाल बच गई। घायल धर्मपाल, संदीप और विश्वेन्द्र को जेवर कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गयी। धर्मपाल और विश्वेन्द्र को गंभीर हालत में नौएडा भेजा गया। जबकि पवन को उपचार हेतु बुलंदशहर भेजा गया। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घटना को रंजिश के चलते जेल में निरूद्ध गांव निवासी अमित जाट पुत्र राजेन्द्र जाट,राजेन्द्र जाट पुत्र रणवीर जाट तथा हरेन्द्र डागुर पुत्र राजेश डागुर, देवेन्द्र जाट पुत्र बच्चू सिंह ने 6-7 अज्ञात शूटरों से षड्यंत�