धनौरा फायरिंग कांड दो दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़ कोतवाली छेत्र के धनौरा गांव में रविवार को हुए फायरिंग कांड में युवक की मौत, गनर समेत तीन लोगों के घायल होने के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के नामजद और अज्ञात अभियुक्तों को दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि दर्ज मुकदमें में नामजद दो आरोपी पिता पुत्र अलग अलग जेल में बंद हैं।


रविवार को धनौरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पशुओं को चारा लेकर लौट रहे इनोवा कार सवार परिवार पर फायरिंग कर हमला बोल दिया। जिसमें धर्मपाल पुत्र कालीचरन, संदीप पुत्र धर्मपाल,पवन पुत्र इंदर, गनर विश्वेन्द्र घायल हो गये ।तथा जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र धर्मपाल व रविन्द्री देवी पत्नी धर्मपाल बाल बाल बच गए। संदीप की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में जितेन्द्र उर्फ जीतू की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत 6-7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जिसमें दो आरोपी पिता पुत्र अमित जाट पुत्र राजेन्द्र जाट जेल में निरुद्ध तथा राजेन्द्र जाट पुत्र रणवीर जाट हत्या के मामले में आजीवन सजा भुगत रहा है। जबकि दो नामजद आरोपी हरेन्द्र डागुर पुत्र राजेश डागुर व देवेन्द्र जाट पुत्र बच्चूसिंह गांव निवासी हैं।

जबकि 6-7 अज्ञात वदमाश( शूटर) आरोपी हैं। घटना को लेकर पुलिस के बड़े अफसरों आई जी प्रवीन कुमार व एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस दो दिन बाद भी नामजद तथा अज्ञात वदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं।