IN8@गुरुग्राम…. किसानों की मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मोर्चा 15 मार्च को निजीकरण, पेट्रोल-डीजल तथा गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल तथा गैस की कीमतों पर कोई अंकुश नहीं है और कीमतें आसमान छू रही है। घरेलू गैस की कीमतें पिछले दो महीनों में ही बहुत ज़्यादा बढ़ गई है जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है।
तीनों कानून लागू होने से महंगाई और तेजी से बढ़ेगी जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि किसनों द्वारा रविवार को धरना स्थल पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर हरि सिंह चौहान, तनवीर अहमद, योगेन्द्र सिंह, सतबीर सिंह नेहरा, सतीश मराठा, अभय पुनिया, सतीश कुमार, विजय लाकड़ा, महासिंह ठकरान, योगेश कुमार, सतवीर गुर्जर, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।