सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित श्री साईं धाम मन्दिर के स्थापना दिवस पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ मन्दिर परिसर में साईं बाबा मन्दिर का षष्ठम वार्षिकोत्सव दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|
साईं मन्दिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने दी दस्तक साईं पालकी ग्यारह परिक्रमा साईं धाम प्रागंण में ही सम्पन्न हुई जिसमें नगर व दूर-दराज के सभी धर्मों के सैकड़ों महिला पुरूषों ने भाग लिया साईं बाबा का मंगल स्नान हुआ श्री साईं धाम परिसर के बाहर विशाल भण्डारा हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया|
स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा इस मौकै पर मुख्य अतिथि के रुप में कुश शर्मा, मनमोहन गर्ग, जूगनू गर्ग, विकास गर्ग, संदीप जैन, विपिन, सचिन गर्ग, संजय जैन, शिवाजी, सुशील जैन, कलुआ, व साईं भक्तजन मौजूद रहे ।