नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर (Jammu & Kashmir) (J&K) के नए एलजी (Lt. Governor) के रूप में पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा (Former Minister of State Railway Manoj Sinha) को नया एलजी नियुक्त किया गया था।
वहीं, अब दिल्ली के नए उप-राज्यपाल (Delhi LG) के नाम को लेकर भी अटकलें शुरू हो गई हैं। दिल्ली के नए एलजी के रूप में कई नामों को लेकर अंदरखाने चर्चा है। इसमें सबसे ज्यादा सशक्त नाम भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) (Former Comptroller and Auditor General of India) (CAG) और गृह सचिव रह चुके 1978 बैच के राजस्थान कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि (Retd. IAS Officer Rajiv Mehrishi) का नाम चर्चा में है।
सूत्रों की माने तो पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को पहले जम्मू एंड कश्मीर (J&K) का उप-राज्यपाल बनाने की चर्चाएं थीं। उनको निवर्तमान उप-राज्यपाल और गुजरात कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह नियुक्त किये जाने की चर्चा थी। लेकिन केंद्र सरकार ने पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को जम्मू एंड कश्मीर का नया एलजी बनाए जाने की जगह पूर्व रेल राज्य मंत्री और गाजीपुर लोकसभा (Ghazipur Lok Sabha) से पूर्व सांसद रहे मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई।
वहीं, जीसी मुर्मू (GC Murmu) को देश का नया सीएजी (CAG) नियुक्त किया गया है। अब पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा तेज है।
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली के उप-राज्यपाल (Delhi LG) और 1969 बैच के रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल बैजल (Anil Baijal) का कार्यकाल अभी बाकी है। एलजी अनिल बैजल ने 31 दिसंबर, 2016 को दिल्ली के एलजी के रूप में कार्यभार संभाला था।
लेकिन चर्चा यह है कि केंद्र सरकार के आदेशों पर वर्तमान उप-राज्यपाल अनिल बैजल को बदलने की संभावना है।उनकी जगह पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को नया एलजी बनाया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो 2020 के लोकसभा चुनावों से पहले भी और मोदी सरकार (Modi Government) पार्ट-1 में भी वर्तमान उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) अनिल बैजल के पीएमओ (PMO) में जाने की अटकलें थीं। लेकिन लोकसभा चुनाव आते-आते उनको दिल्ली में ही रखने का फैसला हुआ।
इसके अलावा आसाम के गवर्नर प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी (Assam Governor Prof. Jagdish Mukhi) का नाम भी चर्चा में है। प्रो. मुखी आसाम से पहले अंडमान एवं निकोबार दीप समूह (Andaman & Nicobar Islands) के उप-राज्यपाल रह चुके हैं। वही दिल्ली की भाजपा सरकार (BJP Government) में मंत्री और कांग्रेस सरकार में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। और दिल्ली पर उनकी अच्छी भौगोलिक और प्रशासनिक पकड़ भी है।
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा (Prof. Vijay Kumar Malhotra) के नाम की भी चर्चा है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल (Former LG) पूर्व आईएएस अधिकारी विजय कपूर (Former IAS Officer Vijai Kumar) का नाम भी चर्चा में है
पूर्व आईएएस अधिकारी विजय कपूर 20 अप्रैल 1998 से 9 जून 2004 तक दिल्ली के उप-राज्यपाल रहे थे। और वर्तमान में वह गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited) के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।