IN8@पुन्हाना….. अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने आज अपने कार्यालय में जिला नूंह में कलैक्टर रेट निर्धारित करने के लिए राजस्व अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम पुन्हाना कुलवीर ढाका, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रिंगन कुमार, एसडीएम तावडू़ डा. नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी मनवीर सिंह सांगवान, सहित जिले के सभी तहसलीदार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि सभी गठित कमेटी में एडीसी, सभी उपमंडल अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी होगें।
उन्होंने बताया कि एडीसी इसके नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक तहसील व सब-तहसील पर कमेटियां गठित करें और अधिकारी सभी तहसील स्तरीय समितियों द्वारा मूल्यांकन की गई रेट को एकत्रित करने और सभी क्षेत्रों के कलैक्टर रेट का प्रस्ताव दें। उन्होंने बताया कि कलैक्टर रेट का ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद आपत्तियों एवं शिकायतों के लिए 30 दिन की अवधि तक रखें। 15 दिसंबर तक इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से 15 फरवरी आपत्तियों एवं शिकायतों को सुनने के साथ उनका निवारण भी किया जाएगा। इसके बाद जिले के कलैक्टर रेट ड्राफ्ट की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग की जाएगी।