सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष राजीव कुमार जैन, की अध्यक्षता में मौहल्ला निगरानी समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में निगरानी समिति के अध्यक्षों एवं राशन डीलरों के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मंत्रणा की गई अधिशासी अधिकारी ने एक अन्तराल के बाद पुनः कोरोना के मरीज आने पर चिंता व्यक्त की उन्होंने अपील की कि पूर्व की भांति ही जनता को जागरूक किया जाए|
मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं हाथों को साबुन से धोने आदि की प्रक्रिया का पालन ठीक ढंग से प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, ने कहा कि म्युटेंट वेरिएंट आने से पहले से ज्यादा सतर्क रहने की की आवश्यकता होगी उन्होंने यह भी बताया कि 45 वर्ष से उपर के प्रत्येक व्यक्ति का टीका करण जारी है अपना आधार कार्ड लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्य समय के अन्दर टीका करण के इच्छुक लोग आ सकते हैं|
इस मौके पर सभासद डॉ. विनोद कुमार शर्मा, इमरान हुसैन, कपिल कुमार आर्य, योगेन्द्र सिंह, नगर पालिका कर्मी कासिम अन्सारी, हरि सिंह, मोहित मित्तल, अतुल कुमार, राशन डीलर नरेश चन्द्र शर्मा, श्री कृष्ण सिंघल, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, जय प्रकाश गर्ग, भगवती प्रसाद, मौहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, एवं पूर्व सभासद मुकेश गर्ग, आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन धीरज कुमार शर्मा, ने किया ।