सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर स्थानीय तहसील प्रशासन की महत्वपूर्ण सतर्कता के चलते कोरोना का ज्यादा प्रभाव क्षेत्र में नहीं रहा जिसमें शिकारपुर तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन स्वयं लोगों के बीच पहुंच कर जागरुक कर रहे थे जिसके सार्थक परिणाम सामने आए अभी क्षेत्र में कोरोना का कोई मामला नहीं है अब कोरोना को मात देने के लिए सरकार टीका करण कर रही है|
इसी कड़ी में शिकारपुर नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने अपने अधिकाशं स्टाफ के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा कर लोगों को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप हम सभी को समय पर वैक्सीन का टीका लेकर कोरोना जैसी घातक बीमारी को मात देनी होगी उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना का प्रकोप कम हो गया हो लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी है |हमें पूर्व की भांति सतर्क रहना होगा और लोगों को जागरूक भी करना है ।