नगला बंसी गांव के मंदिर की जमीन मामला कलेक्ट्रेट पहुंचे शिव सैनिक और ग्रामीण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला शिव सेना कार्यालय रोडवेज रोड पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे शिव सैनिक और ग्रामीणों ने सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक विमला सोलंकी के देवर देवरानी व उनके लड़के पर आरोप लगाते हुआ बताया कि गांव में बर्षो पुराना मंदिर की मूर्तियां खंडित कर मंदिर पर लगे झंडे पूरा डालकर जला देने ।

और वहां के पुजारी ज्ञानेंद्र पंथ उर्फ गुड्डू बाबा के साथ मारपीट कर अधमरा बना कर वहां पर चले गए मंदिर की माता की मूर्ति कृष्ण भगवान की मूर्ति खंडित कर जब गांव वालों को पता चला तो मौके पर पहुंचे।

जहां पर गीता सोलंकी के लड़कों ने कर गांव वालों पर धमकाया। जिसको लेकर आज से विरोध में सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष शिवसेना के नेतृत्व में सभी लोग मलका पार्क से कलेक्ट्रेट के लिए नारेबाजी करते हुए पहुंचे और वहा पहुचकर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री संबोधित माध्यम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

और मंदिर की मूर्ति खंडित वाले झंडे जलाने वाले पुजारी के साथ मारपीट करने वालों के साथ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर राजकुमार गिरी पूर्व प्रदेश सचिव अमित तोमर सिकंदराबाद प्रभारी महेश लोधी अजय कुमार लोधी राज जसवंत सिंह जिला उपाध्यक्ष शिवसेना अशोक कुमार अंकित पंडित ममता ठाकुर विजय गुप्ता जिला अध्यक्ष भवानी सेना सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

उधर इस मामले में विधायक दौरानी गीता सोलंकी से बात की गई तो गीता सोलंकी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहां है कि यह जमीन सरकार से बच्चों के भविष्य के लिए लीज पर ली गई है। जिसके डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से कंप्लीट हैं और जिस पर सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित है। जिससे बच्चों का भविष्य बनेगा जो कोरोना कॉल से बंद चल रहा था ।स्कूल खुलने के बाद स्कूल को संचालित करने के लिए हम लोग गांव पहुंचे और स्कूल की साफ सफाई कराने लगे तो कुछ ग्राम वासियों ने नए स्कूल की साफ सफाई होने दी जिससे स्कूल चल सके और ना ही स्कूल को आगे संचालित होने दिया। जिससे स्कूल म पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ा हुआ है ।काफी कोशिश करने के बाद भी ग्राम वासियों ने स्कूल को चलने नहीं दे रहे हैं। जब भी स्कूल संचालित करने हम लोग जाते हैं। तभी हमारे साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्र व्यवहार प्रयोग किया जाता है।