सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर । नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह के आह्वान पर नगर पालिका परिषद परिसर में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिससे गर्मियों में गंदगी के कारण फैलने वाले संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सके |
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने वार्ड वार स्वच्छता कार्यक्रम का रोस्टर जारी कर पालिका कर्मियों को निर्देशित किया |
स्वच्छता अभियान में सड़कों व नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, जल निकासी, एवं झाड़ियों आदि की सफाई के कार्य किए जाएंगे|
उन्होंने राशन डीलर की दुकानों के माध्यम से भी स्वच्छता संबंधी प्रचार सामग्री वितरित किए जाने की बात कही | स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी जनता में जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के बिना कोई कार्यक्रम सफल नहीं किया जा सकता |
बैठक में निवर्तमान सभासद डॉ विनोद शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, फूल सिंह राठौर, रेखा सैनी, सलमा बेगम तथा राशन डीलर राजेंद्र शर्मा , कृष्ण कुमार शर्मा, श्री कृष्ण, चंद्र प्रकाश तथा पालिका कर्मी धीरज शर्मा ,कासिम अली व जामिन अली आदि उपस्थित रहे |