नई दिल्ली, । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के मकसद से यू-विन प्लेटफार्म शुरू किया जाएगा।शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में डॉ. मांडविया ने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से देश में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और किफायती बनाया जा रहा है।
आने वाले दिनों में नवजात बच्चों के टीकाकरण को पंजीकृत करने के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा। इससे हम शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।
आगामी जी20 बैठक के एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि इस बैठक में तीन प्राथमिकता वाले एजेंडे हैं, जिनमें डिजिटल स्वास्थ्य, महामारी के परिदृश्य में एक साथ काम करना और त्वरित उपाय करना शामिल है।