नवनिर्मित फायर स्टेशन का डीएम एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के विकास खण्ड जहांगीराबाद के अन्तर्गत गांव गेहना गोवर्धनपुर में 872.59 लाख की लागत से नवनिर्मित फायर स्टेशन का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रयोग की जा रही ईंट, सीमेंट, सरिया, एवं अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की|

निरीक्षण के समय नवनिर्मित भवन में बालू एवं सीमेंट के अनुपात के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करते हुए बीम से रेत झड़ने पर नाराजगी व्यक्त की गई मौके पर भवन के मानचित्र का अवलोकन करते हुए डीपीआर के अनुसार प्रशासनिक भवन में भूत्तल में बीम एवं स्लैब कार्य के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बीम एवं स्लैब मानक के अनुसार सही नहीं पाये जाने तथा ईंट की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए|

अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. खुर्जा, मुख्य अग्शिमन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जहांगीराबाद की संयुक्त टीम गठित करते हुए नवनिर्मित भवन की विस्तृत तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।