नशा तस्करों के खिलाफ खाकी ने छेड़ा अभियान

  • कैराना पुलिस ने कई जगहों पर दी दबिशें, छह हिरासत में

दीपक वर्मा@कैराना। नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कैराना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए कई जगहों पर दबिशें दी। इस दौरान आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने उपनिरीक्षकों व समस्त पुलिस फोर्स को कोतवाली में ब्रीफिंग कराई। उन्होंने क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने लगभग 60 पुलिसकर्मियों को बाइकों से क्षेत्र में रवाना किया। पुलिस ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा, बुच्चाखेड़ी, ऊंचागांव, पंजीठ, रामडा आदि में टाॅप-10, सक्रिय अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अभियुक्तों व नशे में लिप्त लोगों के ठिकानों पर दबिशें दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि दबिश के दौरान पुलिस द्वारा गांव तितरवाड़ा से पांच व ऊंचागांव से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसमें लिप्त लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

हर रविवार को फ्लैग मार्च और दबिशें
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा प्रत्येक रविवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मकसद तो यही है कि क्षेत्र में अवैध धंधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिशें भी दी जा रही है।