गौतमबुद्ध नगर। नशे की गर्त में जाती युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जरूरी है कि उन्हें जागरूक किया जाए। युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए जरूरी है कि वह विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठने व जल्दी सोने की आदत डालें। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। उक्त बातें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा नशा समाज में फैली एक ऐसी कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई में तेजी लाए और जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करने के लिए अधिकारी वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्रवाई करें। ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सकें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि जनपद के सभी कॉलेजों में टोल फ्री मोबाइल नंबर का डिस्प्ले कराया जाए, ताकि कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अवैध शराब और नशे के खिलाफ टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सकें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति की थीम पर आधारित वीडियो तैयार करते हुए सभी कॉलेजों में होने वाले प्रोग्राम में उनको दिखाया जाए, इसके लिए सभी कॉलेज प्रबंधकों को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त कॉलेज में नशा मुक्ति की थीम पर आधारित वीडियो क्रिएटर प्रतियोगिताएं कराई जाए और प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की वीडियो को जनपद के सिनेमा हॉल में मूवी प्रारंभ होने से पहले दिखाई जाए। पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त किया जाए सके। बैठक का सफल संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा किया गया। बैठक में एसीपी क्राइम अमित प्रताप सिंह, आईबी से राजीव सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर चंदन सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, तंबाकू नियंत्रण बोर्ड से डॉक्टर श्वेता कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष पाण्डेय, डॉ. शिखा ठाकुर, रवि जायसवाल, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह एवं गौरव चन्द उपस्थित रहे।