नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाईयों सहित दो ​गिरफ्तार

IN8@पुन्हाना…नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाईयों को बेचने वाले दो आरोपियों को पुन्हाना पुलिस लगभग छह सौ दवाई की शीशियों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी भागने में कामयाब हुआ। पुलिस ने आरोपियों से ऑटो भी बरामद किया है। आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
पुन्हाना थाना प्रभारी बिलासाराम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शकील पुत्र जसमाल खान निवासी रावलकी नशे की दवाइयों की तस्करी करता है, आज भी पुन्हाना लघु सचिवालय के समीप से एक ऑटो में नशे की दवाइयों की शीशियां भरकर पुन्हाना की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह के दिशा- निर्देशानुसार टीम गठित करके मौके पर नाकाबंदी की तो गांव मुबारिकपुर की तरफ से एक ऑटो आता दिखाई दिया।

नजदीक आने पर ऑटो चालक पुलिस पार्टी को देख वापिस जाने लगा। जिसे पुलिस टीम ने रोक लिया,ऑटो में सवार चालक व दो युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ऑटो चालक व एक युवक को पकड़ लिया तथा एक आरोपी भागने में कामयाब हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने इरफान पुत्र उस्मान निवासी भादस व शकील पुत्र जसमाल निवासी रावलकी बताया। ऑटो की तलाशी कार्यवाही नायब तहसीलदार कंवरपाल को देखरेख में की गई।


पुलिस ने आरोपियों से पांच गत्ते डिब्बे में लगभग छह सौ प्रतिबंधित दवाइयों वेलसिरेक्स की शीशियां बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑटो भी बरामद कर लिया। नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार द्वारा नशे की दवाइयों की राय ली गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बिलासराम ने बताया कि भागे गए आरोपी की पहचान कर ली गई हैं जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। किसी भी सूरत में नशीले पर्दाथों की बिक्री बर्दाश्त नही की जाएगी। आरोपियो से गहनता से पूछताछ के बाद नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा।