- शहर में लगा रहा जाम, पैदल चलने वालों को भी नहीं मिली जगह
- दुकानों पर भी नहीं हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन
दीपक वर्मा@शामली। जिले मंे कोरोना के ताबडतोड केस मिलने के बावजूद भी लोग जिला प्रशासन के नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी के बाद जैसे ही सोमवार को शहर के बाजार खुले, भीड का आलम बाजारों में इस कदर उमडा, मानो कई महीनों बाद बाजार खुल हो। भारी भीड के कारण शहर में जाम से यातायात ध्वस्त हो गया। वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी रही, पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिला। यदि भीड का यही हाल रहा तो कोरोना शहर में कोहराम मचा सकता है। हालांकि दोपहर के समय बाजारों मंे भीड भाड कम हो गयी लेकिन शाम के समय फिर से बाजारों मंे लोग खरीददारी के लिए पहुंच गए। जानकारी के अनुसार जिले मंे इन दिनों कोरोना अपने पूरे चरम पर है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित दर्जनांे मरीज मिल रहे हैं। डीएम जसजीत कौर भी बार-बार लोगों से कोरोना से बचाव को भीड से बचने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने की अपील कर रही है लेकिन लोग इसे अनसुना कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अब रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित करते हुए सभी प्रतिष्ठानांे को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं जबकि सोमवार से लेकर शनिवार तक बाजारों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की छूट दी गयी है। दो घंटे की ज्यादा छूट मिलने के बाद बाजारांे की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गयी है। लोग रात 9 बजे तक बाजारों में खरीददारी करते रहते हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को जैसे ही बाजार खुले, लोगों का हुजूम बाजारों में उमड पडा, ऐसा लगा मानो कई महीने बाद बाजार खुले हो। भीड के कारण शहर में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। शहर के अजंता चैंक, विजय चैंक, फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक व गुरुद्वारा तिराहे पर वाहनों की लाइन लगी रही, पैदल चलने वालों को भी निकलने की जगह नहीं मिल सकी। बाजारों में भी यही स्थिति रही। इस दौरान किराना, रेडीमेड गारमेंट, जनरल स्टोर, जूतों की दुकान, बर्तन सहित अन्य दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड दिखाई दी। दुकानों पर सोशल डिस्टंेस की भी जमकर धज्जियां उडायी गयी। लोग शारीरिक दूरी से परहेज करते दिखे। वहीं शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, रेलवे रोड, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर लोगों की भीड रही। हालांकि दोपहर के समय बाजारों में भीड काफी कम हो गयी लेकिन शाम होते ही लोग एक बार फिर बाजारों में खरीददारी को पहुंच गए।