IN8@सोहना…. गांव आटा में एक स्कूल के बाहर से एक नाबालिग किशोरी को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने किशोरी को अगवा करने का आरोप अपने ही गांव में रहने वाले युवकों पर लगाया है। आरोप है कि किशोरी को अगवा करने वाले युवकों ने किशोरी की मौसी के पास फोन करके जानकारी दी कि आपकी बेटी हमारे पास है। जिसे छोडऩे की एवज में दस लाख की फिरौती मांगी गई लेकिन नाबालिग किशोरी को अगवा कर दस लाख की फिरौती मांगे जाने वाले मामले को पुलिस के संज्ञान में लाने और अगवा की गई किशोरी की मौसी को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। तुरंत कई छापमार टीम गठित कर सभी आवाजाही वाले रास्तों की घेराबंदी कर दी गई और आवाजाही वाले रास्तों पर नाके लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का दबाव बढ़ते देख किशोरी का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता घबरा गए और किशोरी को बिना फिरौती लिए ही शहर सोहना में चुंगी एक के समीप छोडक़र भाग निकले।
शहर सोहना में चुंगी एक के समीप किशोरी को बदहवास हालत में देख लोगों को शक हुआ। उन्होने जब किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि जब वह अपने घर से स्कूल गई तो स्कूल से निकलने के बाद एक गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया और अब उसे यहां सडक़ किनारे एक स्थान पर उतार कर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और किशोरी को कब्जा पुलिस में लेकर किशोरी के परिजनों को किशोरी की सकुशल बरामदगी से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। हर दृष्टिकोण से जांच चल रही है।