सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर के परशुराम चौक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मेरठ-बदायूं हाईवे को किया जाम जाम की समस्या से राहगीर घंटों रहे परेशान मौके पर पहुंचे शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, व एसडीएम आशीष कुमार, एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया हाईवे जाम जाम से सड़क पर लगी लंबी लाइन पुलिस प्रशासन परिजनों को समझाने में जुटा स्थानीय पुलिस की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाने में हुए कामयाब शिकारपुर नगर के परशुराम चौक पर मृतक के परिवार जनों ने मृतक संदीप उर्फ भीमा की बॉडी को रख कर लगाया था जाम और की मृतक के आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात स्थानीय पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।
आश्वासन आश्वासन के बाद मृतक के परिजन हुए सहमत परिजनों ने कोतवाली में दी हत्या करने की तहरीर संदीप उर्फ भीमा पुत्र चरण सिंह नगर के निजी स्कूल की कक्षा 10 का छात्र था सूत्रों के मुताबिक संदीप उर्फ भीमा अपने साथियों के साथ घर से कहीं अन्य स्थान पर गया था।
इसकी गन्ना के ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से मौत होनी बताई जा रही है। जबकि परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत संदीप को घर से ले जाया गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे लगा कर उसकी हत्या कर दी गई खबर लिखे जाने तक सही तरह से मौत होने का कारण स्थानीय पुलिस नहीं जान पाई है ।