सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़। क्षेत्र के गांव चौकी खाजपुर के किसानों ने सोमवार को नाले की सफाई और बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर झाझर दनकौर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के आश्वासन पर किसान शांत हुए।
सोमवार को चौकी खाजपुर के किसानों ने ट्रैक्टर ट्रौली लगाकर झाझर दनकौर मार्ग को बाधित कर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि उनके गांव के करीब से वह रहे नाले की सफाई न होने के कारण फसलों में पानी भर जाता है। उसकी सफाई कराई जाए।
बारिश से हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। मौके पर कोतवाली पुलिस और नायब तहसीलदार के आश्वासन पर किसान शांत हुए। नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।