IN8@गुरुग्राम….रविवार की दोपहर गुडग़ांव की नाहरपुर में बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। झुग्गियों में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। आग लगने पर इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। आग लगती देख आसपास दूसरी झुग्गियों में बसे लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। वहीं दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में उस समय कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जब झुग्गियों में हर दो सैकेंड में एक सिलेंडर फटने से धमाके होने लगे। वहीं लोग अपना सामान लेकर यहां वहां भागने लगे। झुग्गी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
फायरमैन ललित वर्मा ने बताया कि आग की सूचना 12.50 बजे मिली थी। भीषण आग के कारण सेक्टर-37, मानेसर, होंडा की दमकल गाडिय़ां व सेक्टर-29 से भी दमकल की गाडिय़ां बुलानी पड़ी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग में झुग्गियों में लाखों रुपए का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि सभी झुग्गियों में घरेलू सिलेंडर व टीवी आदि लगे हुए थे। इसके अलावा बिजली के तार भी लगे हुए थे, जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 100 से अधिक सिलेंडर भी फटने से दूर तक धमाके सुनाई देते रहे। वहीं झुग्गियों में रहने वाले बच्चे व महिलाएं भी रोती बिलखती दिखाई दी। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।