निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग

IN8@गुरुग्राम….अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल युवा मोर्चा ने निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी और मृतका के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मुआवजे की राशि दोषियों की चल-अचल संपत्ति से ही देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर को सम्बोधित एक ज्ञापन गुरुग्राम जिला उपायुक्त को सौंपा।

ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम प्रचार मंत्री प्रमोद गाड़ोली, जिला जिला मंत्री अक्षय रोहिल्ला, विकास बघेल, सुनील यादव, मनीष प्रजापत, गजेन्द्र मास्टर आदि शामिल रहे। मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन में कहा गया है कि बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड के दोषियों का केस फास्ट ट्रेक अदालत में चलाकर तत्काल फांसी की सजा दी जाए। क्योंकि इस मामले में पूरे देश में हिंदू संगठनों में आक्रोष है। बल्लभगढ़ में गत सोमवार को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस में दर्ज परिजनों के बयान के मुताबिक बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता दोपहर बाद करीब पौने 4 बजे पेपर देकर अग्रवाल कॉलेज के बाहर लेने आने वाले अपने भाई का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर अगवा करने की कोशिश की। अपहरण की कोशिश में नाकाम रहने के बाद युवक निकिता को गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा फरार हो गए थे।