सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। गोवा में सम्पन्न में नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के दौरान बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गाँव मिर्जापुर और जिला बुलंदशहर को गौरवान्वित करने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका लोधी को सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन ने घर जाकर सम्मानित किया एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,100/- रुपये का चैक सौंपकर उत्साहवर्धन किया।
ग्राम मिर्जापुर निवासी बहुत कमजोर परिवार के बिजेन्द्र सिंह की पुत्री तथा बुलंदशहर के गाँधी बाल निकेतन स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका लोधी ने बेहद आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपनी लगन और प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का परचम फहराया है। सड़क किनारे बाइक-मोटर साइकिल में पंक्चर लगाने व रजाई की रुई धुनने का कार्य करने को मजबूर प्रियंका के परिश्रम की इस समय चहुंओर सराहना हो रही है।
समाजसेवी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह व जिला संयोजक गौरीशंकर राजपूत के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल प्रियंका के घर पहुँचा। सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रियंका एवं उसके पिता बिजेन्द्र सिंह को तिलक, माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। भारतमाता का चित्र एवं 5100 रुपये का चैक सौंपकर उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, जिला संयोजक गौरीशंकर राजपूत, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, सौरभ भारती, विकास सिंह, रवि पाल, अनुज चौधरी, दीपक भारती, कालीचरण सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।